June 05, 2018
वायरल हो रहे 'डांसर अंकल' के बारे में वो बातें जो अब तक किसी को नहीं पता
दो दिन से एक डांस वीडियो गजब वायरल हो रहा है. एक सजे धजे अंकल “आप के आ जाने से” गाने पर इत्ता क्यूटम क्यूट डांस कर रहे हैं कि न्योछावर डालने का मन होता है. एक एक स्टेप पर दस-दस की गड्डी बहाने का मन होता है. मजाक की बात नहीं, अंकल ने दिल जीत लिया कसम से. वीडियो देखो पहले.
अब इनकी मिनी कुंडली देख लो.
नाम- संजीव श्रीवास्तव
पेशा- प्रोफेसर, भोपाल भाभा यूनिवर्सिटी
ठिकाना- विदिशा
पहले ये तस्वीर देख लो जिससे पता लग जाए कि हम फर्रा नहीं मार रहे हैं. झोला उठाकर विदिशा स्टेशन पर उतरे हैं.

फकीर आदमी, झोला उठा के चले
इनकी और तस्वीरें देख लो तो इनकी पर्सनैलिटी का अंदाजा लग जाएगा.

फोटो- फेसबुक

फोटो- फेसबुक

अपने मित्र दीपक के पीछे संजीव. फोटो- फेसबुक
संजीव अंकल की वाइफ यानी जो वो गाने में साथ खड़ी थीं डांस करने की कोशिश करते हुए, उनका नाम अंजली श्रीवास्तव है. गजब की बात ये है कि इतना अच्छा डांस टीचर घर में होते हुए वो एक स्टेप नहीं सीख पाईं. कहते हैं कि हुनर जुनून से मिलता है, सुकून से तो सिर्फ बिस्तर मिलता है.

फोटो- फेसबुक
ये उनकी जवानी की तस्वीर है, क्वालिटी थोड़ी खराब है लेकिन उस जमाने में अच्छे कैमरे वाले फोन आते ही कहां थे. खैर अंकल का धांसू डांस इस बात की निशानी है कि बचपन और जवानी तब तक नहीं खत्म होते जब तक आप इनको दांतों से पकड़कर रखते हो और पूरी धमक से लोगों को दिखाते हो कि देखो, हमारे बचपन का रिचार्ज अभी खत्म नहीं हुआ. पिच्चर अभी बाकी है.

फोटो- फेसबुक